सादुलशहर(श्रीगंगानगर).जिले के सादुलशहर नगर पालिका चुनाव के लिए अंतिम दिन कुल 75 नामांकन दाखिल हुए. अंतिम दिन नामांकन जमा करवाने के लिए प्रत्याशियों में भारी उत्साह देखा गया. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि अंतिम दिन तक कुल 130 नामांकन दाखिल हुए हैं. वहीं, मुख्य दो गुट भाजपा व कांग्रेस ने अपनी-अपनी टिकटें जमा करवाई है.
सबसे पहले भाजपा ने अपनी टिकट रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव को सौंपी है. इस दौरान भाजपा की टिकट सौंपने वालों में राज्य चुनाव प्रभारी गुमान सिंह राजपुरोहित, जिला चुनाव प्रभारी रतन गणेशगढ़िया, स्थानीय पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रदीप खीचड़, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. बृजमोहन सहारण, नगर मंडल अध्यक्ष करुण मित्तल आदि मौजूद थे.
सादुलशहर में 75 नामांकन हुए दाखिल साथ ही कुछ मिनट बाद कांग्रेस की टिकट भी रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव को विधायक प्रतिनिधि संजय जांगिड़ की ओर से सौंपी गई. दोनों दलों के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे. टिकट सौंपने के बाद चुनाव प्रभारी गुमान सिंह राजपुरोहित व पूर्व चेयरमैन प्रदीप खीचड़ मीडिया से रूबरू हुए. जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से कुछ दिन पहले एक गुप्त सर्वे करवाया गया था.
पढ़ें:हिल स्टेशन माउंट आबू में फिर जमी बर्फ, पारा @1 डिग्री
जिसके आधार पर जिताऊ उमीदवारों को पार्टी ने टिकट दी है और नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बनाएंगे. दूसरी ओर कुछ समय बाद विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़ उपखंड कार्यालय पहुंचे और कहा कि कांग्रेस की टिकट जिताऊ उम्मीदवार को दी गई है और हर हाल में नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनाया जाएगा. दोनों गुटों ने टिकटों को अंतिम समय में सभी वार्ड की टिकटों को एक साथ रिटर्निंग अधिकारी को सौंपी है.
75 उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल...
वार्ड 11 से पिकेशलता ने बीजेपी से, वार्ड 20 से सोनिया देवी ने बीजेपी से, वार्ड 25 से छिंदो निर्दलीय व एक बीजेपी से और लक्ष्मी निर्दलीय व एक बीजेपी नामांकन दाखिल हुआ. इसके साथ ही वार्ड 22 से रमनप्रीत कौर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया और वहीं से सुमन निर्दलीय नामांकन भरा. वार्ड 14 से गुरपाल सिंह बीजेपी से और वार्ड 12 से दीपक धींगड़ा बीजेपी व एक निर्दलीय से नामांकन दाखिल हुआ. वार्ड 9 से अनिल कुमार बीजेपी से, वार्ड 18 से अमर सिंह कांग्रेस से, वार्ड 16 से अमन मक्कड़ निर्दलीय और एक बीजेपी से नामांकन दाखिल हुआ.
साथ ही वार्ड 7 से सीमा कवर कांग्रेस, वार्ड 11 से पिकेशलता निर्दलीय, वार्ड 14 से मेहताब सिंह कांग्रेस, वार्ड 9 से महेंद्र कुमार कांग्रेस, वार्ड 8 से सुशीला कांग्रेस, वार्ड 17 से श्यामसुंदर कांग्रेस, वार्ड 13 से मनीषा खीचड़ बीजेपी से नामांकन दाखिल किए. वार्ड 10 से रणवीर कौर बीजेपी, वार्ड 10 से जसपाल सिंह निर्दलीय, वार्ड 5 से निर्मला बीजेपी, वार्ड 13 से कांता खिचड़ बीजेपी, वार्ड 15 से आकाशदीप कांग्रेस, वार्ड 12 से सुखदीप कौर कांग्रेस, वार्ड 21 से सुमन कांग्रेस, वार्ड 10 से मनप्रीत कौर कांग्रेस, वार्ड 10 से हरजिंदर कौर निर्दलीय, वार्ड 1 से महेश कुमार कांग्रेस से अपना नामांकन दाखिल किया.
यह भी पढ़ें:नगर पालिका चुनावः बारां में नामांकन के अंतिम दिन 192 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
वहीं, वार्ड 14 से संतोष देवी निर्दलीय, वार्ड 1 से नीरूबाला बीजेपी, वार्ड 1 से संजीव खीचड़ बीजेपी, वार्ड 4 दौलतराम कांग्रेस, वार्ड 12 से कमलजीत कौर निर्दलीय, वार्ड 1 से बलराम माकपा, वार्ड 6 से संतोष कांग्रेस, वार्ड 6 से शकीला कांग्रेस, वार्ड 3 से अंगूरीदेवी कांग्रेस, वार्ड 3 से संदीप कुमार निर्दलीय, वार्ड 19 से अर्जुन कुमार कांग्रेस, वार्ड 9 से मनप्रीत कौर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. वार्ड 14 से गुरप्रीत कौर बीजेपी, वार्ड 9 से शैहला बीजेपी, वार्ड 17 से विकास कुमार बीजेपी व एक निर्दलीय, वार्ड 2 से पवन कांग्रेस, वार्ड 20 कृष्णा देवी कांग्रेस, वार्ड 13 से सुमन देवी कांग्रेस, वार्ड 20 से कृष्णा देवी निर्दलीय, वार्ड 7 से भोजराज शर्मा निर्दलीय, वार्ड 1से साहब राम बीजेपी व निर्दलीय, वार्ड 8 से उर्मिला कांग्रेस व निर्दलीय वहीं से महेश्वरी देवी बीजेपी, वार्ड 4 से विनोद बीजेपी, वार्ड 8 से महेश्वरी देवी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया.
इसके अलावा वार्ड 21 से अर्शदीप कौर बीजेपी व निर्दलीय, वार्ड 11 से मधु कांग्रेस, वार्ड 9 से नरेंद्र कुमार निर्दलीय, वार्ड 1 से अशोक कुमार निर्दलीय, वार्ड 16 से राहुल बजाज कांग्रेस, वार्ड 16 से छिन्दरपाल कांग्रेस, वार्ड 3 से पवन कुमार निर्दलीय, वार्ड 20 से पूजा रानी बीजेपी व एक निर्दलीय नामांकन दाखिल हुआ. वहीं, वार्ड 1 से नीरू निर्दलीय, वार्ड 12 से राजदास गर्ग बीजेपी व निर्दलीय, वार्ड 8 से समेस्ता देवी निर्दलीय, वार्ड 17 से मनदीप सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करवाए हैं. कुछ समय बाद विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़ उपखंड कार्यालय पहुंचे और कहा कि कांग्रेस की टिकट जिताऊ उम्मीदवार को दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर हाल में नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनाया जाएगा. साथ ही दोनों गुटों ने टिकटों को अंतिम समय में सभी वार्ड की टिकटों को एक साथ रिटर्निंग अधिकारी को सौंपी गई है.