श्रीगंगानगर.आज मंगलवार सुबह श्रीगंगानगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है. पीछे से आ रही ट्रक ने एक युवक को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
मामला श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ का बताया जा रहा है जहाँ नैशनल हाइवे 62 पर ये हादसा हुआ. सिटी थाना से पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति ने इस हादसे की सूचना दी. जानकारी के मुताबिक़ हनुमान खेजड़ी अंडरपास के पास एक युवक पैदल गुजर रहा था और पीछे से आ रही ट्रक ने उस युवक को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.