राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता ने बेटे और पत्नी को उतारा मौत के घाट...खुद ही थाने पहुंचकर दी वारदात की जानकारी - shriganganagar double murder case

श्रीगंगानगर में एक पिता ने अपने ही बेटे और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद थाने में पेश होकर पुलिस के सामने वारदात को अंजाम देना कबूल किया. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बेटे और पत्नी की हत्या का मामला, श्रीगंगानगर में पिता ने की हत्या, श्रीगंगानगर की खबर, rajasthan news, man murdered her wife
पिता ने सोए होए पुत्र और पत्नी की ली जान

By

Published : Jun 8, 2020, 11:59 AM IST

श्रीगंगानगर : जिले के अरायण गांव में एक पिता ने अपने बेटे और पत्नी की हत्या कर दी. वारदात अरायण गांव के वार्ड नंबर 2 की है. जहां घरेलू कलह से तंग आकर आरोपी ने अपने ही बेटे और पत्नी को लोहे की रॉड से मौत के घाट उतार दिया.

पिता ने सोए होए पुत्र और पत्नी की ली जान

जानकारी के अनुसार जब आरोपी सतनाम सिंह (50) की पत्नी वीरपाल कौर (47) और पुत्र बलविंदर (20) रात को घर में गहरी नींद में सो रहे थे. तब सनकी सतनाम सिंह ने सोए हुए पत्नी और पुत्र पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. रॉड सर में लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान होने के चलते सतनाम सिंह ने वारदात को अंजाम दिया. उधर, करीब 20 दिन पहले केसरीसिंहपुर थाना में कई बार पंचायतें भी हुई थीं, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें-महिला डॉक्टर का सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष का इलाज नहीं करने का चैट वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

बड़े बेटे पर भी करना चाहा हमला

बता दें, सतनाम सिंह के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा राजविंदर सिंह शादीशुदा है और वह घर के दूसरे कोने में रहता है. पत्नी और छोटे बेटे की हत्या करने के बाद सतनाम सिंह बड़े बेटे को मारने के लिए भी पहुंचा. लेकिन राजविंदर सिंह अचानक नींद से जाग गया. बेटे के जागने पर आरोपी वहां से भाग गया.

घर में सोए पत्नी और पुत्र की लोहे की रॉड से हत्या करने के बाद आरोपी खुद ही थाना में पहुंच गया और सारी घटना पुलिस को बताई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, हत्या के आरोप में सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details