श्रीगंगानगर. देश और प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मिल रहे लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मगर जिले में अभी तक शांति बनी हुई थी. लेकिन शहर की ब्रह्म कॉलोनी में सोमवार रात को दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद इलाके लोगों में हड़कंप मच गया.
पीएमओ डॉक्टर कामरा ने बताया कि, रविवार तक चिकित्सा विभाग 1 हजार 527 कोरोना संदिग्धों के सैंपल ले चुका है. इनमें से 1 हजार 526 की रिपोर्ट चिकित्सालय प्रशासन को सोमवार को मिली. रिपोर्ट में 1 हजार 523 लोग नेगेटिव आए हैं, जबकि शेष 3 सैंपल में से दो सैंपल 20 मई को पॉजिटिव मिले लोगों के हैं. वहीं, एक सैंपल की सोमवार देर रात को पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है. ब्रह्म कॉलोनी में दूसरा कोरोना पोजिटिव सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गईं. साथ ही इलाके से 27 लोगों के सैंपल लिए हैं. ऐसे में अब तक 1 हजार 554 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं. अब चिकित्सा विभाग और प्रशासन को 28 कोरोना संदिग्धो की रिपोर्ट का इंतजार है.