श्रीगंगानगर.जिले में पीएचईडी से चार वर्ष पूर्व रिटायर्ड हुए एक कर्मचारी की उसके ही घर में हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप उसके दत्तक पोते पर लगा है. इसमें रिश्तेदार की संलिप्तता के कारण पुलिस ने गहनता से इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मृतक कर्मचारी के पोते के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बीकानेर में रह रहे एक ठेकेदार प्रेम सोढा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मृतक के नाबालिग दत्तक पोते के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल को फिलहाल सील कर दिया है. जानकारी के अनुसार स्थानीय एच- ब्लॉक निवासी और पीएचईडी से रिटायर्ड कर्मचारी सागरमल शर्मा का पत्नी से 20 वर्ष पहले तलाक हो गया था. उसकी पत्नी तब अपने बच्चों को अपने साथ लेकर चली गई. उसके बाद से वह एच ब्लॉक के मकान में अकेला रहता था. उसने बाद उन्होंने अपने भाई के पोते को गोद ले लिया. यह पोता अब करीब 17 वर्ष का है. कुछ दिन पहले सागरमल शर्मा ने एच- ब्लॉक वाले मकान को अच्छी कीमत में बेच दिया और हरदीपसिंह कॉलोनी में नया मकान बनाना शुरू कर दिया.
इसी मकान में कल उसकी संदिग्ध मौत हो गई. सागरमल को कल जिला अस्पताल में लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोते ने परिवारजनों और पुलिस को बताया कि लकड़ी की एक भारी-भरकम अलमारी को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर रहे थे. इस दौरान अलमारी गिर गई और नीचे दबने से दादा को चोट लग गई. जांच कर रहे सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन शर्मा ने पोस्टमॉर्टम करवाते समय लाश देखी तो मौत संदेहास्पद प्रतीत हुई. उसके सिर, चेहरे और गर्दन पर चोट लगी हुई थी जो कि अलमारी के नीचे दबने से लगी नहीं प्रतीत हो रही थी.