राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

9 साल की बच्ची का शव मिलने पर आक्रोशित ग्रामीण, शव के साथ दिया धरना जारी, स्टेट हाइवे किया जाम - 9 साल की बच्ची का शव

श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान थाना इलाके में एक के बाद एक तीन वारदातों को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. हाल ही शमशान भूमि में 9 साल की बच्ची का शव मिलने से ग्रामीण भड़क (9 year old dead body found in Sriganganagar) गए और शनिवार को स्टेट हाइवे जाम कर दिया और थाने के सामने बच्ची का शव रखकर धरना दिया. ग्रामीणों की मांग है कि थाने के स्टाफ को बदला जाए.

9 year old dead body found in Sriganganagar, villagers protest and jam state highway
9 साल की बच्ची का शव मिलने पर आक्रोशित ग्रामीण, शव के साथ दिया धरना जारी, स्टेट हाइवे किया जाम

By

Published : Dec 3, 2022, 6:03 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के लालगढ़ जाटान थाना इलाके में श्मशान भूमि में 9 साल की बच्ची के शव मिलने के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. लेकिन एक के बाद एक तीन वारदातें होने से ग्रामीणों में गुस्सा है. पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने बच्ची के शव के साथ पुलिस थाना के सामने धरना दे रखा (villagers protest in front of police station) है और पुलिस थाना के स्टाफ को बदलने की मांग की जा रही है. शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया.

एडिशनल एसपी सतनाम सिंह, सीओ ग्रामीण भंवरलाल और तहसीलदार पूनम कंवर ने शनिवार को धरने पर बैठे लोगों के साथ वार्ता की, लेकिन वार्ता विफल हो गई. ग्रामीण लालगढ़ पुलिस थाना का स्टाफ बदलने की मांग पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक के बाद एक तीन वारदातें एक ही दिन में हो गई, जिससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का भय नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. ऐसे में नया स्टाफ लगाया जाये ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके.

पढ़ें:कैरी खाने गए किशोर की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने जाम किया स्टेट हाइवे

उधर एसपी आनंद शर्मा का कहना है कि मामले में आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा ग्रामीणों की अन्य मांगों पर भी विशेष सुनवाई की जाएगी, लेकिन शव का अंतिम संस्कार नहीं करना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details