सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के रायसिंहनगर में ट्रक यूनियन के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार 8 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मृतका का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
जिले के बीबी गांव निवासी फतेह सिंह अपनी पुत्री खुशप्रीत और पत्नी के साथ रायसिंहनगर आ रहा था. अचानक ट्रक यूनियन के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 8 वर्षीय बालिका खुशप्रीत की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया.