रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में सोमवार देर रात आए तूफान से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जहां तेज तूफान के चलते एक गौशाला में दीवार गिरने से 8 गोवंश की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर गौशाला के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और गोवंश के शवों को मलबे से बाहर निकाला.
ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला के हॉल में बनी यह दीवार तेज आंधी के चलते ध्वस्त होकर नीचे गिर गई. वहीं तेज तूफान से गेहूं की खड़ी फसलों को भी नुकसान हुआ है. तूफान की वजह से सीमावर्ती क्षेत्र गांव में खेत में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. वहीं सड़कों पर तो पड़े भी गिर गए है. जिससे वाहन चालकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
इस तूफान से फसलों को भारी नुकसान सीमावर्ती क्षेत्र 33 पीएस 37 पीएस 44 पीएस 24 पीटीडी सीमा क्षेत्र में नुकसान हुआ है. सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में रात की बिजली पूरी तरह बंद है. किसानों के खेतों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता श्योपत मेघवाल ने सरकार से पशुओं के नुकसान को लेकर तुरंत सर्वे कर मुआवजा देने की मांग रखी गई है.
पढ़ें-खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया
तेज तूफान के चलते मुख्य मार्गों पर पेड़ गिर गए. ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह हटाने का कार्य किया. वहीं विद्युत विभाग के लाइनों को काफी नुकसान देखने को सामने आया है. तेज तूफान के चलते विद्युत लाइनों के क्षतिग्रस्त के साथ विद्युत पोल विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता लोकेश कुमार ने बताया कि तेज तूफान के चलते विद्युत लाइनें और विद्युत पोल काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.