श्रीगंगानगर.जिले में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरडा ने बताया कि शनिवार को वार्ड नंबर दो में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज आया है. यहां महिला अपने पति के साथ 9 जुलाई को बिहार के छपरा से वापस लौटी और यहां उसका विभाग ने सैंपल लेकर उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया. शनिवार को वह पॉजिटिव आई, जिसके बाद विभागीय टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया. वहीं उसके संपर्क में आए उसके चार परिजनों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है, जिनका फिर से सैंपल लिया जाएगा.
जिले में अब तक 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 45 ठीक होकर घर लौट चुके हैं. शुक्रवार को पुरानी आबादी में धींगरा स्ट्रीट में एक पॉजिटिव केस आया. वहीं अर्जुन नगर में गुरुवार देर रात पॉजिटिव मरीज सामने आया, जिसकी एरिया में शुक्रवार सुबह से ही आवश्यक गतिविधियां करवाई गई और सैंपल लिए गए.