राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क हादसा: बस की टक्कर से 7 साल के बच्चे की मौत, ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार - श्रीगंगानगर खबर

श्रीगंगानगर में बुधवार को एक बस ने सात साल के बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बच्चा और उसका परिवार उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो कि यहां पर घड़साना क्षेत्र के एक ईंट के भट्टे पर काम करते थे.

टक्कर लगने से बच्चे की मौत, child died in road accident
टक्कर लगने से बच्चे की मौत

By

Published : Jan 30, 2020, 3:16 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले के रावला रोड पर निजी बस की टक्कर से 7 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का नाम अंकित था. जो कि 8 एमएलडी बस स्टैंड पर अपने माता-पिता को घड़साना के लिए रवाना करने, चाचा के साथ आया था. माता-पिता को बस में बैठाने के बाद जैसे ही अंकित अपने चाचा के साथ वापस जाने लगा, उसी बस ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बस से टक्कर लगने पर 7 साल के बच्चे की मौके पर हुई मौत

पढ़ें: आर्मी कैंटीन से होने की बात कहकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

बता दें कि मृतक बच्चा और उसके माता-पिता उत्तरप्रदेश के एटा जिला निवासी हैं. जो कि यहां पर घड़साना क्षेत्र के 8 एमएलडी गांव में ज्याणी ईंट भट्टा पर काम करते थे. वहीं घटना के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. वहीं पुलिस ने प्रमोद कुमार की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध धारा 279 और 304 में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मौके से फरार हुए ड्राइवर और कंडक्टर की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details