श्रीगंगानगर. जिले में शुक्रवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 पर पहुंच गई है. हालांकि 19 लोगों के रिकवर होने और 3 की मृत्यु के बाद पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 38 है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक पॉजिटिव राजपूत कॉलोनी, एक रेलवे कॉलोनी एरिया में और एक श्रीकरणपुर में आया है. इसके बाद विभागीय टीम संबंधित एरिया में पहुंची और आवश्यक गतिविधियां की. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया कि शुक्रवार को राजपूत कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है जो दिल्ली निवासी है और दिल्ली की ही ट्रेवल्स हिस्ट्री है. वह यहां अपने एक परिचित के यहां ठहरा हुआ था. 24 जून को दिल्ली से श्रीगंगानगर पहुंचा जिसका सैंपल लेने के बाद यह राजपूत कॉलोनी एरिया में अपने परिचित के घर ठहरा.
पढ़ें-कोटा: निर्माण कार्यों की धीमी गति पर बिफरे मंत्री धारीवाल, ठेकेदारों को लगाई फटकार