श्रीगंगानगर.जिला पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन हंटर चलाया जा रहा है. जिसके तहत गैंगस्टर व उनके सहयोगियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं. गुरुवार को इसी आपरेशन के तहत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले की रावला पुलिस ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन पांच लोगो में से 2261 गैंग का एक गुर्गा भी शामिल है. रावला थाना प्रभारी आलोक सिंह चारण ने बताया कि लॉरेंस गैंग से जुड़े संदीप जाखड़ को गांव एक एसकेएम उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. संदीप जाखड़ के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमों की जांच की जा रही है. वहीं 2261 गैंग के जसवीर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन अन्य युवकों को भी पकड़ा है.