पदमपुर (श्रीगंगानगर). कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के पदमपुर में किसानों की महापंचायत को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि नए कृषि कानून लागू हुए तो 40 फीसदी धंधा दो लोगों के हाथों में चला जाएगा. इससे पहले हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में तीनों कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा कि यह किसानों पर आक्रमण नहीं बल्कि यह हिंदुस्तान की 40 फीसदी जनता पर आक्रमण है. बात यह है कि किसान जागरूक है, किसान को यह बात पहले समझ आ गई इसलिए किसान सबसे आगे खड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के अन्नदाता के अधिकारों की लड़ाई को अग्रणी होकर लड़ रहा है. आज इसी कड़ी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि आज अनाज मंडी में बिकता है, जमाखोरी कोई नहीं कर सकता क्योंकि यह कानून के खिलाफ है. जैसे ही ये दूसरा कानून लागू होगा तो हिंदुस्तान में बिना लगाम के जमाखोरी शुरू हो जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि यह मैंने किसानों के लिए किया है. अगर नरेंद्र मोदी ने यह किसानों के लिए किया है तो पूरे देश के किसान दु:खी क्यों हैं?
पढ़ें-नए कृषि कानूनों से PM मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं: राहुल गांधी