सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़ थाना पुलिस ने 7 महीने से फरार चल रहे चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 10 जनवरी 2020 को वार्ड नं. 32 में इन चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया था और घर का ताला तोड़ते हुए घर में रखे कीमती गहने और नकदी उड़ा ले गए थे.
जानकारी के अनुसार, वार्ड नं. 32 निवासी प्रेमसागर सांखला ने 11 जनवरी को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. एफआईआर में दर्ज करवाया गया था कि 3 जनवरी को उसके सास का स्वर्गवास होने पर वे सभी बीकानेर चले गए थे. इस बीच 10 जनवरी की शाम को जब वे वापस घर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे. इस दौरान अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर कमरे की अलमारी से साढ़े 6 तोला सोने के जेवर, साढ़े 11 तोला चांदी के जेवर और 25 हजार की नकदी उड़ा लिए थे.
पढ़ें-प्रदेश में DGGI ने बड़े कारोबारी समूहों के 17 ठिकानों पर मारे छापे, 5 करोड़ की GST चोरी उजागर
एएसआई धमेंद्र सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल दिनेश काकड़ और रमेश ने आरोपियों के घर पर दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की. इन आरोपियों में गोविंद उर्फ बिंद्र पुत्र सेठीराम ओड़ निवासी डबलीराठान, शिवप्रकाश पुत्र दुर्गाप्रसाद, रमेश कुमार पुत्र लेखराम को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इन आरोपियों से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी जसवंत पुत्र श्योपतराम नायक निवासी 1 एलजीडब्ल्यू को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 27 जुलाई तक रिमांड पर ले लिया है. एक अन्य आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.
घर पर लगा ताला और पुराने अखबार देखकर करते थे रेकी
एएसआई सिंह ने बताया कि आरोपी इतने शातिर है कि रात के समय आरोपी गलियों में घूमते रहते थे. इस दौरान घर पर ताला लगा होने और पुराना अखबार दरवाजे पर पड़ा देखकर उसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इन आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से ही मामले दर्ज है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने चोरी के सामान को बेच दिया है. जिन्हें जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.