राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ढाका में हुई ओपन अंतरराष्ट्रीय गोजू रियो कराटे प्रतियोगिता में सादुलशहर के 4 खिलाड़ियों ने जीते पदक - राजकीय महिला महाविद्यालय

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित ओपन अंतरराष्ट्रीय गोजू रियो कराटे प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है. गुरुवार को सादुलशहर पहुंचने पर इनका भव्य स्वागत किया गया. खिलाड़ियों का कहना है कि युवाओं को सोशल मीडिया छोड़ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही खेल में भी अपनी रुचि बढ़ानी चाहिए.

Sriganganagar news, श्रीगंगानगर की खबर
कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक

By

Published : Dec 27, 2019, 12:27 AM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर).बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित ओपन अंतरराष्ट्रीय गोजू रियो कराटे प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही खिलाड़ियों ने कई मैडल भी जीते. गुरुवार को इन खिलाड़ियों के सादुलशहर पहुंचने पर इनका भव्य स्वागत किया गया.

कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक

बता दें कि राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा पूजा गोदारा ने गोल्ड मैडल, खालसा गर्ल्स कालेज की छात्र हरमनदीप ने कांस्य पदक, मालवीय स्कूल की छात्रा रमनदीप ने रजत पदक और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र मनुज नैन ने कांस्य पदक हासिल किया. वहीं, पूजा गोदारा ने कहा कि वो इस खेल को आगे भी जारी रखेगी और बेहतर प्रदर्शन के जरिए आगे बढ़ेगी.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दम

वहीं, खिलाड़ी मनुज नैन ने कहा कि वो पदक जीतने के बाद काफी खुश है और उनके माता-पिता और कोच का इस सफलता में काफी योगदान रहा. इन बच्चों ने बाकी युवाओं से भी आव्हान किया कि वे सोशल मीडिया छोड़कर पढ़ाई में ध्यान दें. साथ ही खेलों में भी अपनी रुचि बढ़ाए ताकी वह अपने देश का नाम रोशन कर सके और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details