श्रीगंगानगर. जिला परिषद परिसर में नगर परिषद चुनाव के लिए वार्ड प्रत्याशियों के नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गए. गंगासिंह चौक एरिया में पुलिस की ओर से सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है. ढोल-बाजों के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को देखते हुए चुनाव अधिकारी ने अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है. चुनाव अधिकारी और जिला परिषद के सीईओ सौरव स्वामी ने बताया कि जिला परिषद में 65 वार्डों के लिए अलग-अलग चार काउंटर बनाए गए है.
नामांकन दाखिल करने के लिए बनाए गए सभी चारों काउंटरों पर वार्डवाईज नामांकन लिए जाएंगे. इसमें वार्ड संख्या 1 से 20 तक के लिए काउंटर नंबर एक, वार्ड संख्या 21 से 35 के लिए काउंटर नंबर 2, वार्ड संख्या 36 से 50 के लिए काउंटर नंबर तीन और वार्ड संख्या 51 से 65 तक के लिए काउंटर नंबर 4 बनाया है. प्रत्येक काउंटर के बाहर नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले चेकिंग होगी. नामांकन चेकिंग करने के लिए वहां कार्मिक तैनात रहेंगे.
पढ़ेंः दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कुछ ऐसे निभाई जागरूक नागरीक होने की जिम्मेदारी, अब हो रही है तारीफ
चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी. नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर परिषद के वार्ड पार्षद चुनाव के लिए प्रत्याशी को अधिकतम डेढ़ लाख रुपए की राशि खर्च करने के लिए अधिकृत है. वहीं नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड प्रत्याशी को एक लाख रुपये की राशि खर्च करने के लिए अधिकृत किया गया है.