जैतसर इलाके में डूब गए 30 बीघे खेत श्रीगंगानगर.जिले में जैतसर इलाके में करणीजी नहर की पीबीएन वितरिका में पानी ओवरफ्लो होने से कटाव आ गया, जिससे करीब 30 बीघा खेत में पानी भर गया. किसान और सिंचाई विभाग इस कटाव को पाटने की कोशिश की है. भयंकर सर्दी और कोहरे के कारण कटाव को दुरुस्त करने के कार्य में काफी परेशानी आ रही है. मौके पर बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए.
मौके पर पहुंचे किसानो ने बताया कि गांव 2 जीबी के पास पीबीएन वितरिका में पानी के ओवरफ्लो होने से (Crops were Submerged in Sriganganagar) वितरिका में 20 फीट का कटाव आ गया. वितरिका में कटाव आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे और कटाव को पाटने का प्रयास किया. भयंकर सर्दी और घने कोहरे के कारण कटाव को पाटने में खासी दिक्कत आ रही है.
पढ़ें :मकान का छज्जा गिरने से दो श्रमिकों की मौत, तीन घायल
उधर पानी का बहाव तेज होने के कारण गांव 2 जीबी के किसान रिछपाल सिंह व गुरमीत सिंह की 15 बीघा गेहूं की फसल में (Heavy Damage to Wheat Crop) पानी भर गया. सर्दी के कारण कटाव को पाटने में आ रही परेशानी के चलते गांव 2 जीबी में गुरूद्वारा के माध्यम से किसानों को मौके पर पहुंचने के लिए मुनादी भी करवाई गई है.
किसान रिछपाल सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्रीय राज्य फार्म सरदारगढ़ द्वारा वितरिका में ओवरफ्लो पानी छोड़ने से वितरिका टूट गई है. किसानों ने बताया कि शीघ्र कटाव को नहीं बांधा गया तो और अधिक नुकसान हो सकता है. कटाव स्थल पर जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष व सदस्य पहुंच गए हैं. जैतसर पुलिस भी मौके पर पहुंची है. मौके पर एस्केवेटर मशीन व किसान मिट्टी इक्कठी कर वितरिका के कटाव को पाटने का प्रयास कर रहे हैं.