राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत-पाक सीमा के नजदीक मिले हेरोइन के 3 पैकेट, BSF ने चलाया सर्च अभियान

श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्कर ने मादक पदार्थ गिराया. बुधवार को बीएसएफ ने तीन हेरोइन पैकेट को बरामद किया. बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाकर एक खेत से ये तीन पैकेट बरामद (Heroin packets found near India Pakistan border) किए हैं.

India Pakistan border
फ़ाइल फोटो

By

Published : Jan 5, 2023, 11:19 AM IST

श्रीगंगानगर. सरहदी जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India Pakistan border) के पास एक खेत में हेरोइन के तीन पैकेट मिले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को रायसिंहनगर इलाके के लखाहाकम पोस्ट के पास एक खेत में बीएसएफ को यह मादक पदार्थ बरामद (Heroin packets found near India Pakistan border) हुआ. बॉर्डर के पास मिले हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है.

बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया:बीएसएफ को इस इलाके में पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन तस्करी की सूचना मिली थी. ऐसे में जब बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया तो एक खेत से ये तीन पैकेट बरामद हुए. बीएसएफ के स्थानीय अधिकारियों ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. तीन पैकेट हेरोइन मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गयी. उधर, बीएसएफ अपने स्तर पर जांच पड़ताल में जुट गयी है. हालांकि, अभी तक पुलिस को हेरोइन के पैकेट सुपुर्द नहीं किए गए हैं. बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चला रखा है ताकि और पैकेट हो तो उन तक भी पहुंचा जा सके.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 1 किलो हेरोइन बरामद

सीमा पार से आते हैं मादक पदार्थ: पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए लगातार भारतीय सीमा में हेरोइन गिराने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है. बीएसएफ के जवानों की मुस्तैदी के चलते पकिस्तान की कोशिश हर बार नाकाम हो जाती हैं. जानकारी के मुताबिक, सीमा पार से हेरोइन तस्करी की कोशिश की जाती है और खेत में गिराने के बाद इसकी लोकेशन स्थानीय तस्करों को भेजी जाती है, जिसके बाद वह उस लोकेशन पर हेरोइन की डिलिवरी लेने गुप्त तरीके से आते हैं. पिछले साल सीआईडी और पुलिस ने इसी तरह के तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details