श्रीगंगानगर.जिला मुख्यालय के निकट गांव गणेशगढ़ के बस स्टैंड के पास रविवार दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. बता दें, रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और जीप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी.
पढ़ें-बीकानेर: रेमडेसिविर की कालाबाजारी का डर दिखा कर मेल नर्स से एक लाख की ठगी
जानकारी के अनुसार गणेशगढ़ बस स्टैंड के पास रविवार को एक कार और जीप में भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक हनुमानगढ़, एक सूरतगढ़ और एक श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय का निवासी है. वहीं, घटना के बाद जीप चालक जीप छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
पति ने की पत्नी की हत्या
जोधपुर जिले के लूणी पंचायत समिति के पीपरली गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. वहीं, घटना के बाद सोमवार को वह खुद थाना पहुंचा और पत्नी की हत्या करने की सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं, प्रथम दृष्टया में यह मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है.