श्रीगंगानगर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव को लेकर आमजन से अपील की है. साथ ही कहा है कि आमजन एक दूसरे से कम से कम मुलाकात करे. क्योंकि वर्तमान में संपर्क हिस्ट्री की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं बुधवार को कुल 532 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल ने बताया कि जिले में बुधवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, जो अधिकांश संपर्क हिस्ट्री वाले हैं.
उन्होंने कहा कि संपर्क हिस्ट्री को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में भी इसी तरह पॉजिटिव मरीज सामने आएंगे. इसलिए यह जरूरी है कि हम सब मिलकर इस कोरोना की चेन को तोड़े. इसके चलते विभाग ने सख्त चेतावनी भी जारी की है कि जो भी करोना पॉजिटिव के संपर्क में आ रहे हैं, जांच अवश्य कराएं. इनकार करने या छुपाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.