राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : नाबालिग छात्रा आत्महत्या प्रकरण में 2 युवक गिरफ्तार - नाबालिग छात्रा आत्महत्या प्रकरण

श्रीगंगानगर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा आत्महत्या प्रकरण में बीकानेर जिले के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. अनचाहे फोन कॉल्स और अश्लील मैसेज से तंग आकर युवती ने फांसी का फंदा लगा लिया था.

minor girl suicide case, नाबालिग छात्रा आत्महत्या प्रकरण, sriganganagar,

By

Published : Sep 14, 2019, 11:52 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की जवाहर नगर थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा आत्महत्या प्रकरण में बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र के निवासी 20 वर्षीय सतनाम बावरी को गिरफ्तार किया हैं. मामले में पुलिस ने श्रीकरणपुर क्षेत्र के एक नाबालिग युवक को भी निरूद्घ किया है.

नाबालिग छात्रा आत्महत्या प्रकरण में 2 युवक गिरफ्तार

जवाहर नगर थानाधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि श्रीकरणपुर क्षेत्र के रहने वाली नाबालिग छात्रा जो श्रीगंगानगर में अपने ममेरे भाई के यहां रह कर अंबेडकर कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी.

पढ़ें:मुझे योग्यता और कार्यकर्ताओं की मंशा के आधार पर मिली जिम्मेदारी : सतीश पूनिया

छात्रा ने 10 तारीख को अनचाहे फोन कॉल्स और अश्लील मैसेज से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग छात्रा के मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये थे और मृतक छात्रा को फोन कर उसे परेशान कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details