सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सिटी पुलिस ने पुरानी धानमंडी में शुक्रवार को 25 हजार प्रतिबंधित नशीली दवा की गोलियां सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त होने वाली एक बाइक भी जब्त की है. सीआई रामकुमार लेघा ने बताया कि गश्त के दौरान शाम को सूचना मिली कि पुरानी धानमंडी में ट्रांसपोर्ट से नशीली गोलियों की खेप आने वाली है. सूचना पर एएसआई धमेंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल जयपाल, इंद्राज पूनिया, टीकमचंद, हनुमानराम और चालक आत्माराम मौके पर पहुंचकर बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट में दबिश दी तो बाइक पर सवार 2 युवक पुलिस को देखकर भागने लगे.
पुलिस टीम ने युवकों का पीछा किया तो बाइक फिसल गई. पुलिस ने उनके पास से कार्टून जब्त किया. आरोपियों से कार्टून के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस ने कार्टून खोलकर देखा तो उसमें प्रतिबंधित ट्रामाडोल नशीली गोलियों भरी हुई थी. नाम पूछने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ सेंदिया (35) पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी हिंदौर और सीताराम (23) पुत्र कृष्णलाल शर्मा निवासी वार्ड नंबर 9 का रहने वाला बताया है.