सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़ में राजियासर पुलिस ने लूट के दर्ज केस में रविवार को 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएचओ पवन तिवाड़ी ने बताया कि 30 जुलाई को चाहर कंपनी के मैनेजर मोनू सोनी पुत्र सीताराम निवासी 2 बीपीएसएम ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.
दर्ज रिपोर्ट में उसने लिखा था कि 29 जुलाई रात करीब साढ़े 9 बजे बाइक से घर की ओर जा रहा था कि श्रीविजयनगर-बीरमाना सड़क मार्ग पर 3 अज्ञात युवक उसका मोबाइल और पर्स लूट कर फरार हो गए. इस पर राजियासर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
एसएचओ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उक्त प्रकरण में ताराचंद पुत्र लालचंद मेघवाल निवासी किशनावाली ढाणी (जैतसर) और रमेश कुमार पुत्र बिल्कुलराम नायक निवासी बिलौचिया (श्रीविजयनगर) को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-SPECIAL: कानून का भंडार है 2,000 किताबों वाली यह लाइब्रेरी, इंटरनेट में भी नहीं मिलेगा ऐसा ज्ञान
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में उन्होने बताया कि लूट में एक अन्य आरोपी राम सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी 18 एसडी में शामिल होना बताया, जो अभी फरार चल रहा है. एसएचओ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपियों ने 3 अगस्त को गुडली के निकट तलवार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया है. बता दें कि आरोपी रमेश श्रीविजयनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ लूट के केस दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.