सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले की लालगढ़ जाटान छावनी में एमईएस में एक छात्रा ने शनिवार देर शाम को अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का शव उसके ही क्वार्टर में पंखे से झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना पर लालगढ़ जाटान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया गया.
पढ़ेंःनागौर निकाय चुनावः भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, परिणाम का है इंतजार
लालगढ़ जाटान थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया कि लालगढ़ जाटान छावनी की एमईएस में शनिवार देर शाम को छात्रा ने अपने की क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की पहचान गोल्डी (16) पुत्री मुन्नालाल निवासी कन्नौज उत्तरप्रदेश के रूप में हुई. मृतक छात्रा के पिता कि लालगढ़ जाटान छावनी में ड्यूटी है और वह काफी समय से यही एमईएस में क्वार्टर में रह रहे है. छात्रा के माता-पिता किसी काम से कई दिनों से बाहर गए हुए थे.
पढ़ेंःअर्जी सुनों सरकारः राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने शुरू किया चरणबद्ध सत्याग्रह
इस दौरान शनिवार को छात्रा ने क्वार्टर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. जब छात्रा ने आत्महत्या की थी तो उसका छोटा भाई घर पर ही था. छात्रा लालगढ़ जाटान छावनी में ही एक स्कूल में पढ़ाई करती थी. छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला सका है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. छात्रा के माता-पिता के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.