श्रीगंगानगर. जिला पुलिस ने आज एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग मामलों में 148 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में आदतन अपराधी हैं. इसके साथ-साथ भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.
श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार सुबह से ही पुलिस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के पहले जिले भर में अपराधियों की सूची बनाई गई और 370 जगहों को चिन्हित किया गया. आज पुलिस की 119 टीमों का गठन किया गया और एक साथ कार्रवाई की गई. इस दौरान 44 आदतन अपराधी, छह मामले एनडीपीएस, दो आर्म्स एक्ट, 11 शराब तस्करी प्रकरण सहित 148 अन्य को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, सादुलशहर, सूरतगढ़, घड़साना सहित कई अन्य जगहों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.