श्रीगंगानगर. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर बुधवार को मुख्य कार्यक्रम शहर के अंबेडकर चौक पर हुआ. यह कार्यक्रम दलित एक्शन कमेटी और एससी एसटी ओबीसी आरक्षण मंच के तत्वाधान में हुआ.
वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो को अपनाते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दबे कुचले लोगों को संविधान के माध्यम से उन्नति का रास्ता दिखाया है. सभी को इस रास्ते पर चलना चाहिए. इससे पहले अतिथियों ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर कक्षा 10 और 12 में 70% से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा पर जोर देकर समाज को शिक्षित करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आ सकते हैं. ऐसे में शिक्षित समाज की कल्पना की जाए.