श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर दिन नए मरीज आना चिंता का विषय बना हुआ है. इसलिए आमजन को चाहिए कि वे पूरी तरह कोरोना मामले में सावधानी बरतें. खासकर त्यौहारी सीजन के चलते बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकलें. जो बहन-भाई एक घर में रहते हैं, वे मास्क व सैनिटाइजर के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएं.
जिले में 11 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में अब तक पॉजिटिव की संख्या 255 हो गई है, हालांकि इनमें से 119 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले से ज्यादा सावधानी की जरूरत है. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरडा ने बताया कि शनिवार को जिले में 11 और पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
मुखर्जी नगर में लगातार मरीज आने से यह एरिया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.वहीं गांधीनगर में एक युवक पॉजिटिव आया है, जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. साथ ही अग्रसेन नगर में सिटी हॉस्पिटल वाली रोड पर पूर्व में पॉजिटिव आ चुके मरीज के परिवार से ही नया पॉजिटिव मामला सामने आया है जो संपर्क में था.
पढ़ें:जयपुर: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आगाज, PM ने बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला
जानकारी के अनुसार श्रीकरणपुर के वार्ड नंबर 9 में संपर्क हिस्ट्री कोरोना मरीज है तो वहीं आनंद विहार में दोनों पॉजिटिव के परिवार हैं. सादुलशहर का पॉजिटिव मरीज भी पॉजिटिव के संपर्क में आया था. जिले में शनिवार तक 14,218 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें शनिवार को दिए गए 255 सैंपल शामिल है. जिले में 14 दिन के लिए 971 लोग होमकॉरेंटाइन किए गए हैं, जबकि 121 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. शनिवार तक 119 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 133 मरीज एक्टिव है.