श्रीगंगानगर.जिले में गुरुवार को 15 नए पॉजिटिव पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 208 हो गई. वहीं, पॉजिटिव आए मरीजों में BSF कैंप करणपुर के 10 जवान शामिल हैं. बीएसएफ कैंपस में आए सभी जवान ट्रैवल हिस्ट्री के चलते पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं.
बीएसएफ जवानों के लगातार कोरोना पॉजिटिव आने से अब सुरक्षा एजेंसियों पर भी चिंता की लकीरें नजर आने लगी है. बीएसएफ जवान सीमा पर ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिलने से सुरक्षा व्यवस्था में भी दिक्कत आ सकती है. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया कि गुरुवार को जिले में 15 पॉजिटिव मरीज आए हैं. जिनमें बीएसएफ जवान भी शामिल हैं.
पढ़ें-सांसद हेगड़े के खिलाफ जयपुर में BSNL कर्मचारियों का प्रदर्शन