राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में BSF के 10 जवान कोरोना संक्रमित - श्रीगंगानगर में कोरोना पॉजिटिव

श्रीगंगानगर में गुरुवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें 10 बीएसएफ जवान कोरोना से संक्रमित मिले हैं. ये सभी जवान ट्रैवल हिस्ट्री होने के चलते पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं.

corona case in shriganganagar, bsf personnel corona positive
BSF के 10 जवान कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 13, 2020, 9:52 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में गुरुवार को 15 नए पॉजिटिव पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 208 हो गई. वहीं, पॉजिटिव आए मरीजों में BSF कैंप करणपुर के 10 जवान शामिल हैं. बीएसएफ कैंपस में आए सभी जवान ट्रैवल हिस्ट्री के चलते पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं.

बीएसएफ जवानों के लगातार कोरोना पॉजिटिव आने से अब सुरक्षा एजेंसियों पर भी चिंता की लकीरें नजर आने लगी है. बीएसएफ जवान सीमा पर ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिलने से सुरक्षा व्यवस्था में भी दिक्कत आ सकती है. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया कि गुरुवार को जिले में 15 पॉजिटिव मरीज आए हैं. जिनमें बीएसएफ जवान भी शामिल हैं.

पढ़ें-सांसद हेगड़े के खिलाफ जयपुर में BSNL कर्मचारियों का प्रदर्शन

वहीं, बुधवार को आए पॉजिटिव रोगियों में आर्मी एरिया से भी कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए थे. गुरुवार तक जिले में करीब 16,700 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें 217 की रिपोर्ट बाकी है. अब जिले में कुल 416 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. जिनमें एक्टिव केस 208 हैं, जबकि 203 ठीक हो कर घर जा चुके हैं. जिले में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव रोगियों की मौत भी हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना

प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है.राजस्थान में गुरुवार की सुबह कोरोना के 608 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 56,708 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 833 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details