सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सिटी पुलिस ने रिको क्षेत्र में वेयर हाउस के निकट शुक्रवार को एक व्यक्ति को प्रतिबंधित 1800 नशीली गोलियां और 10 किलोग्राम डोडा-पोस्त सहित गिरफ्तार किया है.
10 किलो पोस्त सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार एसआई बेगराज मीणा ने बताया कि सुबह करीब 11.50 बजे गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में वेयर हाउस के निकट घूम रहा है. इस पर हैडकांस्टेबल समयराम मीणा, कांस्टेबल अशोक मीणा, सुनील मीणा और इंद्राज गोदारा के साथ मौके पर दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया.
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से प्रतिबंधित ट्रोमाडोल और अल्पराजोल की नशीली गोलियां और डोडा-पोस्त बरामद हुआ. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम निर्मल सिंह पुत्र बलवीरसिंह मजहबी निवासी सेखू पुलिस थाना मंडी (बंठिडा) का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. वहीं दर्ज केस की जांच राजियासर एसएचओ विक्रम तिवारी को सौंपी गई. उन्होने बताया कि आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.
पढ़ें-धौलपुर: 3 साल से फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
जोधपुर के बाप क्षेत्र से लेकर आए थे गोलिया और पोस्त
एसआई मीणा ने बताया कि आरोपी जोधपुर के बाप क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीली गोलियां और अवैध डोडा-पोस्त लेकर आए था. जो अपने क्षेत्र पंजाब में महंगे दामो में बेचने के लिए जा रहे था. आरोपी ने प्लास्टिक बैग में पोस्त और पीठ पीछे दूसरे बैग में गोलियां भर रखी थी. लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में नशीली गोलियां सप्लाई कर चुके हैं. ऐसे में पूछताछ में अन्य जानकारियां मिलने की संभावना है.
पढ़ें-अयोध्या धाम आश्रम हत्याकांड : 105 वर्षीय महाराज ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे...
नकदी और सामान किया पार
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में अज्ञात चोर रोडवेज बस स्टैंड के निकट प्राईवेट बस स्टैंड की मार्केट स्थित 6 दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए. घटना बुधवार-गुरुवार मध्य रात्रि की बताई गई है. सूचना पर हैडकांस्टेबल समयराम मीणा जाब्ते सहित मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया.