श्रीगंगानगर :जिले के रायसिंह नगर क्षेत्र के विजयनगर मार्ग पर शनिवार को BSF जवानों से भरा एक ट्रक पलट गया. दुर्घटना में ट्रक चला रहे जवान की मौत हो गई. वहीं 4 अन्य जवान घायल हैं.
दरअसल, श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान आर्मी केंट से निरवाना की तरफ जा रहा ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण सड़क में बने बड़े गड्ढे से टकराकर अनियंत्रित हो गया. ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से ट्रक पेड़ से जा भीड़ा. जिससे गाड़ी में सवार जवानों की गंभीर चोटें आईं. वहीं 1 जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि 2 अन्य जवानों की हालत भी नाजुक है.
अनियंत्रित होकर पलटा BSF का ट्रक घटना के बाद घायल आर्मी के जवानों को रायसिंहनगर के उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. वहीं घटना में घायल जवानों में से एक जवान का पांव भी कट गया है. घायल जवानों में सत्येंद्र गुप्ता, अंकुर, बाबूराम प्रजापत और हंसराज यादव शामिल हैं. वहीं ट्रक चाल रहे जवान किशन वी निवासी आंध्र प्रदेश की दुर्घटना में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें :सवाई माधोपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 12वीं के छात्र को मारी गोली
रायसिंहनगर के डीएसपी ताराराम बैरवा ने बताया कि सेना, बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत आर्मी जवानों को उठाकर 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. जैसे ही दुर्घटना का पता लगा, तो रायसिंहनगर बीएसएफ कैंप के सीईओ घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर बाद लालगढ़ से आर्मी के आला अधिकारी भी मौका मुआयना करने पहुंचे हैं.