राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : आबूरोड फोरलेन हाईवे पर चांदमारी मस्जिद के पास कार पर पथराव, अज्ञात बदमाश अक्सर बोलते हैं धावा - youths pelted stones

सिरोही जिले के आबूरोड फोरलेन हाइवे पर चांदमारी मस्जिद के पास पाली से आ रही कार पर पथराव हो गया. 8-10 युवाओं ने अचानक कार पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया.

सिरोही आबूरोड फोरलेन हाईवे,  वाहनों पर पथराव , चांदमारी मस्जिद , युवकों का पथराव, Sirohi Abu Road Highway , stone pelting on vehicles,  Chandmari Masjid, stone pelting on car
युवकों ने किया वाहनों पर पथराव

By

Published : Jul 13, 2021, 11:09 PM IST

सिरोही.आबूरोड फोरलेन हाइवे पर चांदमारी मस्जिद के पास 8-10 युवकों ने पाली की तरफ से आ रही कार पर धावा बोल दिया. इससे एकबारगी वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. इस हमले में कार के कांच टूट गए. मामले को लेकर शहर थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक रात के वक्त अज्ञात बदमाशों की ओर से हुए हमले से कार चालक बुरी तरह घबरा गए. बदमाशों ने कार को निशाना बनाया. पथराव में कार का शीशा टूट गया. कार सवार लोग घबराकर वहां से रवाना हो गए. जानकारी में सामने आया कि इसी जगह पहले भी वाहनों पर पथराव की घटना सामने आ चुकी है.

पढ़ें- बाड़मेरः चार हेरोइन तस्करों को कोर्ट में किया पेश, मास्टरमाइंड को फिर से 5 दिन की रिमांड पर भेजा

कार में पाली से एक परिवार आबूरोड से आगे जा रहा था. तभी हाइवे पर चाँदमारी के पास 8-10 अज्ञात बदमाशों ने कार पर पथराव कर दिया. कार का शीशा और दरवाजा इस हमले में डैमेज हो गया.

घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल हो गया और परिवार वहां से आगे बढ़ गया. इससे पहले 29 जून को भी इसी जगह पथराव हुआ था. जिसमें यहां लम्बा जाम लग गया था. तब पुलिस ने चार आरोपियों को शांतिभग के आरोप में गिरफ्तार किया था. सोमवार रात्रि में भी कार पर पथराव की बात कही जा रही है.

लम्बे से समय से हो रहे पथराव के बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पा रही है. साथ ही हाइवे पर रोड लाइट भी बंद रहती हैं. जिसका फायदा बदशाश उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details