राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में युवक की हत्या, पत्नी ने लगाया परिजनों पर आरोप - Sirohi latest news

सिरोही के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित वासड़ा में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शनिवार को उसे वासड़ा के श्मशान घाट में कब्र खोदकर गाड़ दिया था. मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने रीको थाना में मृतक के परिजनों पर हत्या का आरोप दर्ज करवाया है.

sirohi news, sirohi hindi news
सिरोही में युवक की हत्या

By

Published : Oct 19, 2020, 10:50 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित वासड़ा में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शनिवार को उसे वासड़ा के श्मशान घाट में कब्र खोदकर गाड़ दिया था. मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने रीको थाना में मृतक के परिजनों पर हत्या का आरोप दर्ज करवाया है. जिस पर सोमवार को पुलिस की ओर से शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया है.

सिरोही में युवक की हत्या

जानकारी के अनुसार आबूरोड रीको थाने में प्रार्थी मंजू पत्नी प्रकाश मेघवाल निवासी वासड़ा हाल चनार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी शादी अजवाराम निवासी वासड़ा के पुत्र प्रकाश के साथ करीब 10 साल पहले हुई थी. साथ ही मेरी ननद का विवाह आटे साटे में मेरे भाई के साथ हुआ था. 1 माह पूर्व मेरी ननद और भाभी रमीला मेरे पीहर में मेरे माता-पिता से झगड़ा करके वासड़ा आ गई. वासड़ा आने के बाद रमीला, जोशना, पारू, सविता वह मेरी सांस -ससुर ने मेरे जेवरात और आभूषण उतार दिया और मुझसे मेरे बच्चे छीनकर मुझे निकाल दिया. जिसका मेरे पति ने विरोध किया. शुक्रवार रात को मेरे पति के साथ सभी ने एक राय होकर मारपीट की और जहर देकर उसकी हत्या कर दी. शनिवार को शव को गाड़ दिया गया.

पढ़ेंःनागौर: युवक की मौत मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

उधर, हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना अधिकारी राणसिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम गौरव सैनी की उपस्थिति में सोमवार को मृतक के शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया. साथ ही मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया और मेडिकल बोर्ड ने मृतक कक विसरा लिया. मेडिकल बोर्ड में डॉ पीएन गुप्ता, डॉ मुकेश शामिल थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर किन परिस्थितियों के कारण मृतक की मौत हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details