राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: खेत में युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या - barloot police station area

सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. युवक की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या की गई है. उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठ गए और शव को नहीं उठाया. फिलहाल, पुलिस परिजनों से समझाइश करने में जुटी रही.

क्राइम की खबर  कुल्हाड़ी से वार  युवक की हत्या  sirohi news  murder news  crime news  youth killed by ax
सिरोही में युवक की हत्या

By

Published : Jul 22, 2020, 10:53 PM IST

सिरोही.बरलूट थाना क्षेत्र के बड़ा लोटिवाड़ा गांव में एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया. घटना की जानकारी मिलते ही बरलूट थाना पुलिस सहित डीएसपी अंकित जैन और थानाधिकारी मनीष सोनी मौके पर पहुंचे. उधर, परिजन हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

सिरोही में युवक की हत्या

जानकारी के मुताबिक बरलूट थाना क्षेत्र के बड़ा लोटिवाड़ा गांव में एक खेत पर नारादरा निवासी कन्हैयालाल मेघवाल की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए. युवक की हत्या की सूचना मिलने पर बरलूट थानाधिकारी मनीष सोनी जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन भी मौके पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

उधर, पूरे मामले को लेकर परिजन और समाज के लोगों ने मृतक का शव उठाने से इनकार करते हुए सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे. मृतक के भाई ने पुलिस में नामजद रिपोर्ट देकर बताया कि नारादरा निवासी विक्रम सिंह के साथ उसके भाई का पुराना विवाद था. इस पर विक्रम सिंह और उसके साथियों ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया है. मृतक का शव न उठाने और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े परिजनों से पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया. साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details