सिरोही.जिले के आबूरोडसदर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित निचलागढ़ में सोमवार को सड़क किनारे एक युवक का शव (Youth Found Dead in Sirohi) मिला है. सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. युवक के सिर पर चोट के निशान थे जिसपर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है.
थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि शव की पहचान वीरमाराम पुत्र शंकर निवासी निचलागढ़ के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि वीरमाराम रविवार रात को अपने घर से दुकान जाने का कहकर निकला था. लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा और सुबह ग्रामीणों से पता लगा कि उसकी लाश सड़क के किनारे पड़ी है. घटना के बाद मौके पर मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की बात कही जा रही है.