राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या का संदेह - सिरोही में युवक का शव मिला

सिरोही के निचलागढ़ में सोमवार को सड़क किनारे एक युवक का शव (Youth Found Dead in Sirohi) मिला है. युवक के सिर पर चोट के निशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth Found Dead in Sirohi
Youth Found Dead in Sirohi

By

Published : Sep 19, 2022, 8:00 PM IST

सिरोही.जिले के आबूरोडसदर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित निचलागढ़ में सोमवार को सड़क किनारे एक युवक का शव (Youth Found Dead in Sirohi) मिला है. सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. युवक के सिर पर चोट के निशान थे जिसपर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है.

थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि शव की पहचान वीरमाराम पुत्र शंकर निवासी निचलागढ़ के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि वीरमाराम रविवार रात को अपने घर से दुकान जाने का कहकर निकला था. लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा और सुबह ग्रामीणों से पता लगा कि उसकी लाश सड़क के किनारे पड़ी है. घटना के बाद मौके पर मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की बात कही जा रही है.

पढ़ें. Jaipur Crime News : सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले महिला-पुरुष का शव, हत्या या हादसा...जांच जारी

वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर में चोट के निशान पाए गए हैं. साथ ही (Dead body of Youth found in Sirohi) कमर के अगले हिस्से में भी चोट के निशान हैं. सम्भवतः मारपीट करने से युवक की मौत हुई है. मृतक के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम कर बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details