राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत - युवक की नदी में डूबने से मौत

सिरोही में रोहिडा थाना क्षेत्र में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक नदी में नहाने गया था उसी दौरान वह नदी में काफी आगे चला गया. जिलके कारण वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.

सिरोही की खबर, Youth dies due to drowning in river

By

Published : Sep 21, 2019, 6:45 PM IST

सिरोही. जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र में भूजेला में एक युवक की डूबने से मौत हो गई . शुक्रवार शाम को एक युवक तालाब में नहाने गया था तभी वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद रोहिडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया पर अंधेरा होने के चलते सफलता नहीं मिली. जिसपर शनिवार को फिर से रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला गया. बता दें कि करीब 12 घंटे बाद शव को बाहर निकाला जा सका.

नहाने गए युवक की डूबने से मौत

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के भुजेला जीएसएस के पीछे स्थित नाड़ी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हौ गई. सूचना पर रोहिड़ा थानाधिकारी हरिओम मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचे. उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

पढ़ें- जयपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज पर ध्यान न देने की अपील

वहीं रात को अंधेरा बहुत होने से रेस्क्यू ऑपरेशन नही हो सका. सुबह जल्दी उजाला आते ही सिरोही से आई आपदा प्रबंधन टीम की ओर से रेस्क्यू शुरू किया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद डूबे व्यक्ति को बहार निकाल लिया. बताया जा रहा है मृतक नहाने के लिए तालाब पर गया था. उसी दौरान पांव के फिसलने से यह हादसा हुआ. मृतक युवक लाडो गमेती भीमाणा का निवासी है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details