सिरोही.आबूरोड में बुधवार को गणपति विसर्जन के दौरान रोहित राणा बनास नदी में तेज बहाव के कारण बह गया था. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड तहसीलदार रामस्वरूप जोहर, नायाब तहसीलदार विकास विश्नोई, थानाधिकारी अनिल कुमार सहित पुलिस जाप्ता मौका पर पहुंचा.
नदी में बहे युवक का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चला जहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश का कार्य शुरू किया गया. लेकिन सफलता नहीं मिली. जिस पर देर शाम को सिरोही से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम ने रात 12 बजे तक तलाशी की, लेकिन गणका गांव के रोहित राणा का कोई पता नहीं लगा पाया.
पढ़ें- सिरोही: गणपति विसर्जन करने गया युवक नदी में बहा, तलाश जारी
नदी में बहे युवक को ढूंढने में लिए गुरुवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. घटना को 24 घंटे से अधिक का समय हो चुका है. घटनास्थल पर एसडीएम गौरव सैनी सहित अन्य अधिकारियों ने भी पहुंच कर मामले की जानकारी ली है. फिलहाल, बनास नदी में बहे युवक रोहित की तलाश में टीम जुटी हुई है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक नदी के बीच दलदल या चट्टान के बीच फंस गया है, जिसके चलते अब तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है.
बीकानेर: नहर में बह युवकों का शव मिला
बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को नहर में डूबे 2 युवकों का शव करीब 15 घंटे बाद यानी गुरुवार को बाहर निकाला गया. बता दें कि नहर में डूबे दोनों युवकों में से एक बीकानेर का रहने वाला है और दूसरा छतरगढ़ निवासी है. अंधेरा होने के चलते बीती रात गोताखोरों को सर्च करने में काफी परेशानी हो रही है.