सिरोही. जिले के बाहरीघाटे में गुरुवार रात्रि को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया.
सिरोही में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत, दूसरा घायल - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
सिरोही में गुरुवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सिरोही में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
पढ़ें.चित्तौड़गढ़ में पार्क के सामने युवक को गोली मारी, पुराने साझेदार पर फायरिंग का आरोप
मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक और घायल की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश में नाकेबंदी करवाई. हादसा करने वाले वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है. उधर घायल का गंभीर अवस्था में उपचार जारी है.