सिरोही. जिले में एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. युवक ने शनिवार को खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका की मौत के बाद से अवसाद में था. फिलहाल, पुलिस ने मामला की जांच कर रही है. ये घटना सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना के उमरनी क्षेत्र की है.
युवक की प्रेमिका ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी: मिली जानकारी के अनुसार, युवक की प्रेमिका ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. आबूरोड सदर थाना हेड कांस्टेबल किशोरसिंह ने बताया कि शनिवार रात को उन्हें सूचना मिली के उमरनी गांव में बहने वाले एक नाले के पास शव पड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस पर पर मय जाब्ता के मौके पर पहुंचा. मृतक युवक की शिनाख्त कैमल रॉक मोरुडू निवासी महेंद्र पुत्र भवरलाल के रूप में हुई.