राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में प्रेमिका की मौत के बाद युवक ने की खुदकुशी - sirohi Latest news

सिरोही में एक युवक ने खुदकुशी कर (Youth dies by suicide in sirohi) लिया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका की मौत के बाद उसने ये कदम उठाया.

Youth dies by suicide in sirohi
Youth dies by suicide in sirohi

By

Published : Apr 2, 2023, 1:06 PM IST

सिरोही. जिले में एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. युवक ने शनिवार को खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका की मौत के बाद से अवसाद में था. फिलहाल, पुलिस ने मामला की जांच कर रही है. ये घटना सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना के उमरनी क्षेत्र की है.

युवक की प्रेमिका ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी: मिली जानकारी के अनुसार, युवक की प्रेमिका ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. आबूरोड सदर थाना हेड कांस्टेबल किशोरसिंह ने बताया कि शनिवार रात को उन्हें सूचना मिली के उमरनी गांव में बहने वाले एक नाले के पास शव पड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस पर पर मय जाब्ता के मौके पर पहुंचा. मृतक युवक की शिनाख्त कैमल रॉक मोरुडू निवासी महेंद्र पुत्र भवरलाल के रूप में हुई.

पढ़ें :दिल दहला देने वाली घटना! उदयपुर में 8 साल की बच्ची का टुकड़ों में कटा मिला शव

युवक की मौत से गांव में गमगीन माहौल हो गया: पुलिस के अनुसार, महेंद्र की आत्महत्या करने से दो दिन पहले यानी 30 मार्च को उसकी प्रेमिका ने भी आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से महेंद्र अवसाद में रहता था. पुलिस ने फिलहाल महेंद्र के शव को मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा. बता दें कि दो दिन पहले ही मोरुडु निवासी उसकी प्रेमिका के आत्महत्या से गांव में शौक का माहौल था. इस बीच गांव के महेंद्र की मौत से गांव में गमगीन माहौल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details