सिरोही. जिले के मंडार थाना क्षेत्र में पेड़ से लटककर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर मंडार थानाधिकारी छगनलाल डांगी मौक़े पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतार कर मौके का निरीक्षण किया. बता दें कि युवक घटनास्थल पर कृषि कुएं पर काश्तकारी का कार्य करता था.
पेड़ से लटककर युवक ने आत्महत्या जानकारी के अनुसार युवक मंडार थाना क्षेत्र के भटाणा के समीप कुंए पर पिछले पांच महीने से काश्तकारी का काम करता था. जो पिछले पन्द्रह दिनों से कुंए पर अकेला ही रहता था. नवाराम में बुधवार को बबूल के पेड़ पर फांसी लगा दी.
पढ़ेंःCM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश
घटना के बाद आसपास रहने वाले मुकेश कुमार, कैलाश कुमार और लखमाराम सुबह कुंए से घर की ओर चाय पीने के लिए निकले थे, तब पेड़ से लटका हुआ शव दिखाई दिया. जिसपर उन्होंने घटना की जानकारी परिजनो और पुलिस को दी.
पढ़ेंःCorona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें
घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी फाउलाल मीणा और मंडार थानाधिकारी छगनलाल डांगी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और युवक के शव को पेड़ से नीचे उतार मोर्चरी भिजवाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.