सिरोही: घर में मिली युवक की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया धारदार हथियार से हुई वारदात - सिरोही में युवक की हत्या
सिरोही में एक युवक की निर्मम हत्या (Murder) उसके घर में कर दी गई. सुबह कमरे में खून से लथपथ शव देख परिजन हैरान हो गए. उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. फिलहाल मौत की वजहों को तलाशने में पुलिस जुट गई गई है.
सिरोही: घर में मिली युवक की लाश
सिरोही:जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित गिरवर में एक युवक कि खून से सनी लाश उसके घर में मिली. घटना कि जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी. प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है.