राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही, लाखों की मशीनरी बनी कबाड़ - rajasthan

नगरपालिका की लापरवाही से लाखों की मशीनरी कबाड़ बनी हुई है. शहर के विकास और सफाई को लेकर खरीदी गई लाखों रुपये की मशीनरी को पालिका ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाकबंगले में छोड़ रखा है.

पालिका प्रशासन की लापरवाही ,लाखों की मशीनरी बनी कबाड़

By

Published : May 3, 2019, 11:15 PM IST


सिरोही. जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका आबूरोड के हाल इन दिनों बेहाल बने हुए है. पालिका द्वारा शहर के विकास और सफाई को लेकर खरीदी गई लाखों रुपये की मशीनरी कबाड़ बनी हुई है. पालिका प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पालिका प्रशासन आंखे मूंदे इन मशीनरी को अपने हाल पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाकबंगले में छोड़ रहा है. जंहा वे बदहाल स्थिति में पड़ी हुई है. इन मशीनरी के बारे में पालिका के पार्षद कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं पर अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.

पालिका प्रशासन की लापरवाही,लाखों की मशीनरी बनी कबाड़

पालिका के पार्षद योगेश सिंघल ने बताया कि डाक बगलें में पालिका की बहुउपयोगी मशीनरी खराब हो रही है. जिसमें जीसीबी, दो टैक्टर, एक टैंकर और नालों की सफाई के लिए लाई गई गुल्ली एम्पियर की मशीनरी कबाड़ की हालत में पड़ी हुई है. जिसपर पालिका प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है. अगर इन मशीनों को ठीक करवा कर उपयोग में ली जाती है तो पालिका को लाखों रुपये की बचत हो सकती है साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था में भी इन मशीनों का उपयोग किया जा सकता है.

अब देखना होगा पालिका प्रशासन कब अपनी सोई नींद से जाग पाता है. लाखों की मशीनरी को ठीक करवा शहर के लिए उपयोग में ले पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details