राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में मजदूर की मौत का मामला; मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन, समझाइश के बाद माने - Worker death in Sirohi

सिरोही में मंगलवार को एक कुआं ढहने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई थी. गुरुवार सुबह 45 घंटे बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजन आर्थिक मदद की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. वहीं सरपंच की समझाइश के बाद परिजन माने और धरना समाप्त किया.

Worker died due to collapse of well in Sirohi,  Worker death in Sirohi
सिरोही में कुआं ढहने से मजदूर की मौत का मामला

By

Published : Oct 15, 2020, 9:37 PM IST

सिरोही. जिले के शिवगंज स्थित पंचदेवल में कुआं ढहने से मजदूर के मौत के मामले में परिजनों ने शव बाहर निकालने के बाद धरना देकर मुआवजे की मांग की. परिजनों का कहना था की परिवार में इकलौता कमाने वाला था. इसलिए परिजनों ने आर्थिक मदद देने की मांग की. इसके बाद वहां मौजूद जनप्रतिनिधि की समझाइश के बाद परिजन माने.

सिरोही में कुआं ढहने से मजदूर की मौत का मामला

जिले के शिवगंज स्थित पंचदेवल में मंगलवार को कुआं ढहने से एक मजदूर दब गया था, जिसके शव को 45 घंटे बाद गुरुवार सुबह निकाला गया. शव निकालने के बाद भील समाज के लोग और परिजन मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और शव उठाने के इंकार कर दिया.

पढ़ें-सिरोही: 45 घंटे बाद निकाला गया कुएं में दबे मजदूर के शव को बाहर

मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने समझाइश के लिए स्थानीय सरपंच नारायण रावल को वार्ता के लिए भेजा. इस दौरान भील समाज ने 5 लाख की आर्थिक मदद और 5 बीघा भूमि खेती के लिए देने की मांग की. वार्ता के 4 दौर चले जिसके बाद सहमति बनी और परिजन शव उठाने पर राजी हुए.

आल्पा सरपंच नारायण रावल ने बताया कि सहमति के तौर पर राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजना से 3 लाख रुपए, खेत मालिक से आर्थिक सहायता के रूप में 2 लाख और सरपंच ने खुद के स्तर पर 50 हजार देने पर परिजन राजी हुए. इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details