राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: कुएं में गिरी महिला की मौत, 15 घंटे बाद शव निकाला बाहर - कुएं में गिरी महिला

सिरोही के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित खड़ात गांव में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना सोमवार रात की है, शव को कुएं के पानी को मोटर की मदद से खाली कर बाहर निकाला गया.

Woman death in a well  Woman death in a well in sirohi  sirohi crime  सिरोही न्यूज  कुएं में गिरी महिला  महिला की मौत
15 घंटे बाद शव निकाला बाहर

By

Published : Apr 13, 2021, 10:07 PM IST

सिरोही.आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित खड़ात गांव में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना सोमवार रात की है, शव को कुएं के पानी को मोटर की मदद से खाली कर बाहर निकाला गया और उसके बाद शव को रस्सी के सहारे बाहर लाया गया. करीब 15 घंटे बाद शव को निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, खड़ात निवासी राधा पत्नी लक्ष्मण सोमवार रात करीब 9 बजे कुएं में गिर गई. हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात को आबूरोड सदर थाना पुलिस के एसआई खेत सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे. लेकिन रात होने के चलते रेसक्यू नहीं किया जा सका. मंगलवार सुबह से पम्प की मदद से कुएं के पानी को खाली किया गया, करीब 5 घंटे तक चले पम्प के बाद शव कुएं में दिखाई देने लगा.

यह भी पढ़ें:FB पर ब्लैकमेलिंग से परेशान IAS की तैयारी कर रहे बेंगलुरु के युवक ने की आत्महत्या

घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, आरआई सुखदेव भी मोके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे शव को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया. मृतका के कुएं में गिरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details