सिरोही.आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित खड़ात गांव में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना सोमवार रात की है, शव को कुएं के पानी को मोटर की मदद से खाली कर बाहर निकाला गया और उसके बाद शव को रस्सी के सहारे बाहर लाया गया. करीब 15 घंटे बाद शव को निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, खड़ात निवासी राधा पत्नी लक्ष्मण सोमवार रात करीब 9 बजे कुएं में गिर गई. हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात को आबूरोड सदर थाना पुलिस के एसआई खेत सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे. लेकिन रात होने के चलते रेसक्यू नहीं किया जा सका. मंगलवार सुबह से पम्प की मदद से कुएं के पानी को खाली किया गया, करीब 5 घंटे तक चले पम्प के बाद शव कुएं में दिखाई देने लगा.