सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ से झूलते हुए मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव पेड़ से रस्सी से बंधा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने पर रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर शाम को शव को मोर्चरी पहुंचाया. महिला के पीहर पक्ष ने मौत को संदिग्ध बता मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है.
रोहिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र में सेमली फली में एक महिला का शव पेड़ पर लटकता मिलने से सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे पेड़ पर सेमली फली निवासी देवली पत्नी सकराराम गेमती का शव पेड़ पर लटका हुआ था. जानकारी में सामने आया की देवली गुरुवार सुबह ही घर से बिना बिताये निकली थी. जिसका शव दोपहर में जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने मामले में पीहर पक्ष को सूचना दी. जिसपर पर पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे.