जयपुर/सिरोही/सीकर/अजमेर. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द रही. यहां न्यूनतम तापमान सोमवार की तुलना ने दो डिग्री लुढ़का और मंगलवार का न्यूनतम तापमान माइनस में 4 डिग्री दर्ज किया गया.
पारे के लुढ़कने से माउंट आबू पूरी तरह से सर्दी की गिरफ्त में आ गया है. हिल स्टेशन में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. पारे में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को पारे में 4 डिग्री की गिरावट के बाद न्यूनतम तापमान माईनस दो डिग्री था, जो मंगलवार को फिर से दो डिग्री लुढ़क गया. पारे में गिरावट आने से माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माईनस चार डिग्री दर्ज किया गया. ठंड के प्रकोप के बीच लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. माउंट आबू में लोग देर तक घरों में दुबके रहते है. पारे में हुई गिरावट के बाद माउंट आबू में कई जगह बर्फ जमीं पाई गई.
हर जगह दिखी बर्फ
मंगलवार को सबसे सर्द सुबह होने के कारण माउंट आबू के पॉलो ग्राउंड में घास पर ओस बूंदे जम गई, होटलों और घरों के बाहर रखी कारों की छत पर बर्फ की परत जम गई, खेतों में चारों और सुबह -सुबह बर्फ ही बर्फ देखने को मिली. खेतों में बिछाई हुई पानी की पाईपलाइन पूरी तरीके से जम गई. साथ ही बाहर रखे पानी में बर्फ की मोटी परत जमीं हुई पाई गई.
पढ़ें-बर्फीली शेखावाटी : सीकर में सर्दी जमीं बर्फ, तापमान माइनस 3.2 डिग्री दर्ज
अलाव, गर्म व्यंजनों का सहारा
माउंट आबू में सर्दी का सितम जबरदस्त तरीके से देखा जा रहा है. इस बीच लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव तापकर, गर्म कपड़ो के सहारे सर्दी को भगा रहे तो पर्यटक नक्की लेक के किनारे धुप सेवन कर रहे है. चाय के साथ गर्म व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे है. वहीं माउंट आबू के स्थानीय लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. देर तक घरों में दुबके रहते है. साथ ही घरों में सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर का उपयोग कर रहे है.
चित्तौड़गढ़ में कड़ाके की सर्दी
चित्तौड़गढ़ में कुछ दिनों की राहत के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है. जहां जिले में दूसरे दिन भी भयंकर शीत लहर का असर रहा और तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया. पारे में गिरावट के साथ बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आए. खासकर सुबह और शाम शीतलहर के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन तक शीतलहर का असर रहने की संभावना जताई है.
सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि 1 दिन पहले न्यूनतम तापमान 7 डिग्री था. वहीं अधिकतम तापमान भी 22.4 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि 1 दिन पहले पारा 26.9 पर था.
बाड़मेर में फसलों पर चढ़ने लगी बर्फ की चादर