सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के मौसम में बदलाव का दौर देखा जा रहा है. शुक्रवार अलसुबह से ही ठिठुरन का दौर जारी है, जिसपर लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा.
तापमान में गिरावट के बाद ठिठुरन का दौर शुरु हो गया है. तापमान में गिरावट के बाद लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. जो गर्म कपड़े गर्मी के शुरू होते ही अंदर रख दिये थे, उन्हे लोग अब वापस पहनने को मजबूर हो गए हैं.