राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः तापमान में गिरावट के बाद 5 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, बढ़ी ठिठुरन - weather update of sirohi

सिरोही के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा.

weather update of sirohi, सिरोही का मौसम, सिरोही न्यूज, sirohi news
सिरोही में 5 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

By

Published : Mar 13, 2020, 1:51 PM IST

सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के मौसम में बदलाव का दौर देखा जा रहा है. शुक्रवार अलसुबह से ही ठिठुरन का दौर जारी है, जिसपर लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा.

सिरोही में 5 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

तापमान में गिरावट के बाद ठिठुरन का दौर शुरु हो गया है. तापमान में गिरावट के बाद लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. जो गर्म कपड़े गर्मी के शुरू होते ही अंदर रख दिये थे, उन्हे लोग अब वापस पहनने को मजबूर हो गए हैं.

पढ़ें.जयपुर: लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा ओलावृष्टि का दौर, 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार

बदलते मौसम के कारण हिल स्टेशन का मौसम सुहावना हो गया है. वहीं माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मौसम का मजा ले रहे हैं. पहाड़ो की वादियों खूबसूरत होने लगी है. वहीं आसमानों पर बदलो की लुकाछिपी का दौरा भी देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान के बाद अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details