सिरोही. जिले में मानसून की बेरुखी के बाद अब कहीं जाकर बारिश की बूंदे गिर रही है. आबूरोड, माउंट आबू, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा सहित अन्य जगह पर कहीं हल्की कहीं तेज बारिश का दौर देखने को मिला. सिरोही से सटे गुजरात के अंबाजी में तेज बारिश का दौर देखने को मिला. जिसके बाद सड़कें नदी में तब्दील हो गई.
सिरोही जिले से सटे गुजरात के अंबाजी में मंगलवार को तेज बारिश का दौर देखने को मिला. सड़कों में नदी से भी तेज वेग से पानी बहने लगा. इस बहते पानी में सड़क किनारे दुकाने के आगे खड़ी बाइकें बहती नजर आई. जिससे करीब 12 से अधिक बाइकें पानी के बहाव में बह गई. जिन्हें पानी की रफ्तार कम होने के बाद दूर जाकर निकाला गया. वहीं बारिश के बाद सड़कों पर करीब 4-5 फीट पानी बहने लगा. जिसमें कई चौपहिया फंस गए. अम्बाजी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.