सिरोही.जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक निर्माणाधीन मकान की जर्जर दीवार ढह (wall collapsed in Sirohi) गई. हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई. वहीं 2 श्रमिक घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर रोहिड़ा पुलिस सहित प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
जर्जर दीवार ढही, मलबे में दबने से एक श्रमिक की मौत, दो घायल - जर्जर दीवार ढही
सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की जर्जर दीवार ढहने से एक श्रमिक की मौत हो (Labour died in wall collapse in Sirohi) गई. बुधवार को हुए इस हादसे में दो श्रमिक घायल हो गए. घायलों को गुजरात रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार वासा गांव में एक जर्जर मकान का कार्य चल रहा था. तभी बुधवार शाम को कार्य के दौरान एकाएक मकान की एक जर्जर दीवार ढह गई. हादसे में दीवार के नीचे खड़े दो महिला सहित एक पुरुष श्रमिक दब गए. हादसे में श्रमिकों पर गिरे ईंट पत्थर हटाए गए. इसमें एक महिला श्रमिक गीतादेवी मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं श्रमिक सदी देवी व लादूराम घायल हो गए. जिन्हें राजकीय अस्पताल रोहिड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया गया है. हादसे की जानकारी मिलने पर तहसीलदार मादाराम मीणा सहित रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
पढ़ें:राजस्थान : निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से आठ की मौत, छह घायल