राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: शिवगंज पंचायत समिति के 14 ग्राम पंचायत में मतदान जारी, वोटरों में उत्साह - Voting in 14 Gram Panchayats of Sirohi

शिवगंज पंचायत समिति के 14 ग्राम पंचायत में सुबह 7:30 से मतदान जारी है. मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मतदान किया जा रहा है.

सिरोही न्यूज, Rajasthan Panchayat Election 2020
14 ग्राम पंचायत में मतदान

By

Published : Sep 28, 2020, 10:05 AM IST

सिरोही.राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 को लेकर सोमवार को प्रथम चरण में शिवगंज पंचायत समिति के 14 ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहे हैं. मतदान को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों मे उत्साह देखा जा रहा है. कोरोना को लेकर मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है.

14 ग्राम पंचायत में उत्साह के साथ मतदान

शिवगंज पंचायत समिति में 14 पंचायतों में चुनाव को लेकर कुल 58 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिरोही जिले मे पंचायत राज चुनावों को लेकर शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र के 14 सरपंच और 88 वार्डपंच को लेकर चुनाव हो रहे हैं. मतदान को लेकर ग्रामीणों मे उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान किया जा रहा है.

पढ़ें.Rajasthan Panchayat Election 2020: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

मतदान कोरोना संक्रमण के चलते गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है. मतदाता मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं. वहीं कुल 79 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

जिले में सोमवार को कुल 43, 162 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 22 हजार 523 पुरुष मतदाता और 20 हजार 639 मतदाता महिला मतदाता हैं. शिवगंज के 58 मतदान केन्द्रो पर 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 58 पीठासन अधिकारी, 232 पोलिंग अफसर के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर 2-2 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details