सिरोही. जिले के सरूपगंज के समीप उड़वारिया टोल प्लाजा पर गुरुवार को उस समय विवाद गहरा गया, जब एक ट्रक चालक के फास्ट टैग से टोल अदा करने के बावजूद टोल कर्मियों सहित अन्य लोग ट्रक चालक से उलझ गए. देखते ही देखते पूरा मामला मारपीट में तब्दील हो गया, लेकिन पुलिस तमाशबीनों की तरह खड़ी रही. पुलिस ने ना ही टोलकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की और ना ही ट्रक चालक को बचाया.
दरअसल, ट्रक चालक कोटा से गांधीधाम जा रहा था. उसी दौरान उड़वारिया टोल प्लाजा पर अपने फास्ट टैग अकॉउंट से टोल कर अदा किया. बावजूद उसके टोल कर्मियों सहित अन्य लोग ट्रक चालक से उलझ गए. देखते ही देखते टोल कर्मियों व अन्य लोगों ने ट्रक चालक से मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर स्वरूपगंज थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी समेत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन पूरे मामले में पुलिस तमाशबीन बनकर ही रह गई. पुलिस के सामने ही टोल कर्मियों व अन्य लोगों ने ट्रक चालक से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इतना ही नहीं ट्रक चालक से सरूपगंज पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी और ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी.